बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय के भगवानपुर गांव में रविवार को एक्साइज विभाग की पुलिस रात में एक तारी खाना में छापा मारने पंहुची. इसी बीच छापेमारी करने पहुंची एक्साइज विभाग और ग्रामीण के बीच झड़प का मामला सामने आया है. झड़प की इस घटना में एक्साइज पुलिस ग्रामीणों पर जमकर लाठियां बरसाई. साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कई लोगों ने लाठीचार्ज और फ़ाइरिंग की घटना का वीडियो बना लिया.
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज और हवाई फाईरिंग की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. कुछ लोगों ने बताया कि उनकी बेवजह पिटाई की गई, तो कुछ ने फायरिंग के बाद बारूद लगने से घायल होने की बात बताई है.
एक्साइज विभाग ने आत्मरक्षा में की फायरिंग
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने आत्मरक्षा में करीब 8 राउंड फ़ाइरिंग की है. जिससे इलाके के लोगों में दहशत है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना के एएस आई विनीत कुमार झा पहुंचकर घटना की जांच की एवं घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया. इधर भगवानपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जब एक्साइज विभाग की टीम छापेमारी करने गई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध किया और पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद आत्म रक्षा में पुलिस को हवाई फायरिंग करना पड़ा. हालांकि पुलिस हर विन्दुओं पर जांच में जुटी हुई है.
4+