पटना(PATNA): बिहार में रामचरितमानस पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. 16 जून को दानापुर से विधायक रीतलाल यादव ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था. और कहा था कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखा गया है. वहीं इस पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर हमेशा अपने उट-पटांग दिया है.
रामचरितमानस में कई आपत्तिजनक बातें लिखी गई है- चंद्रशेखर
शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर हमेशा अपने बयानों की वजह से विवादों में बने रहते हैं. कुछ दिनों पहले मंत्रीजी ने रामचरितमानस पर एक विवादित बयान दिया था. जिस पर उनके खिलाफ दिल्ली में पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. एक बार फिर 17 जून को इन्होने रामचरितमानस पर कुछ ऐसा ही भड़कानेवाला बयान दिया हैं. और कहा है कि रामचरितमानस में कई आपत्तिजनक बातें लिखी गई है. जिसको सुधारने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है.
4+