पटना(PATNA): जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू परिवार पर ईडी ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. एक के बाद एक इससे जुड़े हुए लोगों से पूछताछ ईडी करेगी. ईडी ने कल लालू को बुलाया आज तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया. इसके बाद लालू प्रसाद की बेटी व राजद सांसद मीसा भारती को ईडी ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है. आज बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ईडी पूछताछ करेगी. 29 जनवरी को ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से करीब 10 घंटे पूछताछ की थी. वह रात आठ बजकर 50 मिनट पर अपने आवास के लिए रवाना हुए. पूछताछ के दौरान लालू के साथ आरजेडी सांसद और उनकी बेटी मासी भारती मौजूद रहीं. लालू यादव सोमवार को दोपहर 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे.
क्या है पूरा मामला
यह मामला कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है. जब लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 तक यूपीए-1 सरकार में केंद्रीय रेल मंत्री थे. केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि लोगों को कथित तौर पर जमीन के बदले रेलवे में नौकरियां दी गईं हैं. पिछले साल ईडी ने मामले के सिलसिले में 10 मार्च को तलाशी अभियान चलाया था और 1 करोड़ रुपये की नकदी और लगभग 1.25 करोड़ रुपये के बराबर कीमती सामान जब्त किया था. ईडी ने 29 जुलाई, 2023 को 6.02 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को भी अस्थायी रूप से जब्त कर लिया था.
तेजस्वी का ईडी के अधिकारियों से होगा सामना
सूत्रों ने बताया कि कथित घोटाले के संबंध में राजद नेता से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से ईडी अधिकारियों की एक टीम 28 जनवरी को पटना पहुंची थी. जांच अधिकारी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत लालू प्रसाद यादव का बयान दर्ज किया है. इसी मामले पर लालू प्रसाद यादव के बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ईडी पूछताछ करेगी. तेजस्वी आज ईडी के सामने पेश होंगे. जहां ईडी के अधिकारी इनसे कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला के मामले में पूछताछ करेंगे.
लालू को हर सवाल का जवाब देने में लगे करीब दो मिनट
ईडी ने अपने पटना कार्यालय में 75 वर्षीय लालू प्रसाद से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की. ईडी ने सोमवार को लालू यादव से कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े 70 सवाल पूछे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी के हर सवाल का जवाब देने में लालू को करीब डेढ़ से दो मिनट लगे. केंद्रीय एजेंसी ने 19 जनवरी को लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ के लिए नया समन जारी किया था. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के एक दिन बाद लालू प्रसाद केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश हुए. हालांकि आरजेडी पूछताछ को बड़ी राजनीतिक साजिश बता रही है.
काफी डरे हुए हैं हमारे प्रधानमंत्री: मीसा भारती
लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने इसे राजनीतिक षड़यंत्र कहा है. ईडी की पूछताछ पर मीसा भारती ने कहा कहा कि सोमवार को हमारे पिता लालू प्रसाद यादव को बुलाया गया और एक दिन बाद ही हमारे भाई तेजस्वी यादव को बुलाया गया है. इसके साथ ही हमें दिल्ली भी बुलाया गया है. जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है हमारे प्रधानमंत्री काफी डरे हुए हैं. आज हमारे साथ हुआ और कल किसी और राजनैतिक पार्टी के साथ होगा. यह सरकार गिरफ्तार भी कर सकती है. वहीं बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाए. ईडी ने 2022 में कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर मामले की जांच शुरू की है.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
4+