डबल टॉर्चर! नोटिस पर नोटिस देता रहा बिजली विभाग, और गर्मी से छटपटाते रहें लोग, पढें क्यों रात के अंधेरे में डूबा पटना


पटना(PATNA): राजधानी पटना में गर्मी से परेशान लोगों की रात और भी मुश्किल भरी हो गई जब मंगलवार की देर रात 12 बजे के बाद अचानक कई इलाकों की बिजली गुल हो गई. तकनीकी खराबी की वजह से अगमकुआं, कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, लोहानीपुर, कारबीघिया समेत आधा शहर अंधेरे में डूब गया. भीषण गर्मी में बिजली के चले जाने से लोग रातभर बेचैनी में इधर-उधर भटकते रहे.
इस वजह से रात भर गुल रही बिजली
बिजली विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, यह बिजली आपूर्ति बाधित होने की घटना कई फीडरों में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण हुई। विभाग ने रात में ही उपभोक्ताओं को मोबाइल पर मैसेज भेजकर सूचना दी कि बिजली आपूर्ति सुबह 5 बजे तक बहाल कर दी जाएगी.वादा टूटा, समय बढ़ाया गया. हालांकि सुबह होते-होते विभाग ने एक और नोटिस जारी किया, जिसमें बताया गया कि अब बिजली दोपहर 2 बजे के आसपास ही बहाल की जा सकेगी. इस सूचना के बाद लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों देखने को मिली.
गर्मी से तड़पते रहे रात भर लोग
जिन इलाकों में बिजली नहीं थी, वहां के लोग रातभर पंखे और कूलर बंद होने की वजह से गर्मी से बेहाल नजर आए. कई परिवारों ने रात छतों पर गुजारी, तो कई बच्चे और बुजुर्ग गर्मी की वजह से रातभर सो नहीं सके.लोगो ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में बिना बिजली के रात बिताना किसी सजा से कम नहीं था. गर्मी में दम घुटने लगा था, राजेंद्र नगर के एक निवासी. बिजली विभाग को मेंटेनेंस पहले से करना चाहिए था, ऐसी लापरवाही से लोगों की जान पर बन आती है कंकड़बाग के निवासी.
4+