बेगूसराय(BEGUSARAI):आज यानी 4 जून को जेष्ठ मास की पूर्णिमा है. जिसको लेकर देश सहित बेगूसराय जिले के विभिन्न गंगा घाटों का पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. खासकर जिले के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट, झमटीया गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अहले सुबह से ही गंगा स्नान के लिए पहुंचे. और गंगा स्नान के बाद गंगा की पूजा अर्चना किया.
जेष्ठ पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जिला प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा के लिए खासा इंतजाम किया गया था. लेकिन झमटीया गंगा घाट पर गंदगी के अंबार को देखकर श्रद्धालुओं में काफी नाराजगी देखी गई. लोगों का कहना है कि राजस्व के रूप में एक बड़ी रकम की प्राप्ति होने के बावजूद भी जिला प्रशासन साफ-सफाई के लिए उदासीन दिख रही है. श्रद्धालुओं ने बताया प्रत्येक मास की पूर्णिमा को गंगा स्नान के लिए शुभ माना गया है. लेकिन जेष्ठ मास का भी अपना एक खास महत्व है और इस दिन गंगा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
4+