दानापुर(DANAPUR): दानापुर थाना क्षेत्र के खगौलरोड स्थित लोजपा के पटना जिलाध्यक्ष चंदन यादव के घर पर चढ़ दर्जनों बदमाशों ने रोड़ेबाजी, मारपीट करते हुए गोलीबारी की. घटना के संबंध में लोजपा पटना जिलाध्यक्ष चंदन यादव ने बताया कि मारपीट, रोड़ेबाजी में पुत्र और भांजा जख्मी हो गये. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना का अंजाम दे बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले. दोनों जख्मी को लोगों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह अपने पूरे दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि रोड़ेबाजी, मारपीट में दो लोग ज़ख्मी हैं. पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया है. मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.
4+