बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक चौकीदार की हत्या कर उसके शव को बहियार(खेत) में फेंक दिया. घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के सोहिलबारा चौर की है. मृतक घूरन महतों मंसूरचक थाना में चौकीदार के पद पर पदस्थापित थे. जानकारी के अनुसार पूर्णिमा के मौके पर सिमरिया गंगा मेला में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी और जब वह ड्यूटी से लौट कर वापस अपने घर आए तब फिर बुधवार को ही वह थाने में उपस्थिति देने के लिए मंसूरचक गए थे. लेकिन रास्ते से ही वह गायब कर दिए गए. परिजनों के द्वारा मंसूरचक थाने में उनके लापता होने की सूचना भी दी गई थी. तत्पश्चात पुलिस एवं परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कहीं अता पता नहीं चल सका. शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने बहियार में घूरन महतो के कपड़े को देखा था और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. दोबारा पुलिस एवं परिजनों के द्वारा खोजबीन की गई. लेकिन घूरन महतों का कहीं अता पता नहीं चल सका.
जांच में जुटी पुलिस
आज सुबह जब लोग बहियार की ओर गए तब घूरन महतो के शव को एक धान के खेत के बगल में पड़ा हुआ देखा और फिर इसकी सूचना मंसूरचक पुलिस एवं परिजनों को दी गई. परिजनों के द्वारा घूरन महतो की शिनाख्त की गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि घूरन महतो की अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी है और साक्ष्य छुपाने के लिए उनके शव को बहियार में फेंक दिया है. चौकीदार की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घूरन महतो की हत्या अपराधियों ने किस वजह से की है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
4+