पटना(PATNA): मकर संक्रांति में अब कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी मकर संक्रांति के दिन लालू यादव दही चूड़ा और तिलकुट के भोज का आयोजन अपने आवास पर कर रहे हैं. इस बार मकर संक्रांति को लेकर लालू यादव बड़ी तैयारी में जुटे हैं. सूत्रों के अनुसार राबड़ी आवास में 14 जनवरी को दही-चूड़ा भोज होगा. इसे लेकर अभी से लालू यादव ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया हैं. जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री तेज प्रताप यादव और सांसद मीसा भारती के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता स्वागत में उपस्थित रहेंगे.
I.N.D.I.A गठबंधन की एकजुटता के लिए इस भोज का आयोजन
लालू यादव द्वारा जब वर्ष 2016 में मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज दिया गया था तो सियासी तौर पर उसकी जमकर चर्चा हुई थी. नीतीश कुमार के साथ मिलकर वर्ष 2015 में लालू यादव की पार्टी ने बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ा और गठबंधन ने बहुमत से साझा सरकार बनाई. लालू यादव और राबड़ी देवी के बाद उनके दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप यादव की उसी दौरान सियासी एंट्री हुई. वहीं 2017 में राबड़ी आवास पर हुए दही-चूड़ा भोज में लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के माथे पर दही का टीका लगाया था. उस वक्त वह तस्वीर काफी चर्चा में आई थी. इसी तरह इस बार भी कयास लगाये जा रहे हैं कि चुनावी साल में I.N.D.I.A गठबंधन की एकजुटता के लिए इस भोज का आयोजन किया जा रहा है.
4+