नालंदा(NALANDA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में उनके की पार्टी जदयू के विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर अपराधियों ने पिस्तौल तान दिया. हिलसा के विधायक ने बताया कि 31 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिलसा के पटेल कॉलेज में आ रहे है. जहां सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण होगा. उसी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर शुक्रवार की शाम अपने गाड़ी से लौट रहे थे.लौटने के दौरान दो बाइक पर सवार 6 बदमाश गाड़ी को ओवरटेक कर गाड़ी रोकर गाली गलौज करने लगे, और पिस्टल तान दिया.इस दौरान अंगरक्षक ने एक बदमाश को पकड़ लिया और 5 लोग भाग गए. इस मामले में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
4+