पटना (PATNA) : राष्ट्रीय जनता दल के विधायक फतेह बहादुर ने हिंदुओं की आस्था पर ठेस पहुंचते हुए एक विवादित बयान दे डाला है. जिसे लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है. इसे लेकर विरोध भी चल रहा है. पटना के दुर्गा मंदिर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के पोस्ट को जलाकर सरकार से विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग की जा रही है. विधायक को कोर्ट तक खींचने की तैयारी चल रही है. वही मंदिर के बाहर मौजूद दुर्गा भक्तों ने भी विधायक के इस बयान पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाते हुए राजनीति में भगवान को घसीटे जाने का विरोध किया है.
मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी
विधायक ने दुर्गा माँ को काल्पनिक बताते हुए देवी दुर्गा के अस्तित्व पर सवाल उठाया है.वही उन्होंने अपने आपको महिषासुर का वंशज बताया और कहा कि महिषासुर उनके पूर्वज थे. विधायक इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अगर देवी दुर्गा का अस्तित्व था तो ब्रिटिश हुकूमत के समय उन्होंने क्यों नहीं आकर भारत को बचा लिया. अगर वह तीनों लोक की देवी थी तो क्या भारत में ही तीनों लोक है.उन्होंने दुर्गा पूजा जैसे आयोजन को फिजूल खर्ची बताया.उन्होंने यह भी कहा कि बाल्मीकि रामायण के अनुसार गौतम बुद्ध पहले आए और राम बाद में आए. उन्होंने देवी दुर्गा और भगवान शिव के संबंध पर भी आपत्ति दर्ज किया.
एक और शर्मनाक बयान
राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म में कहा जाता है कि देवी दुर्गा की उत्पति भगवान शिव ने किया था. दूसरी ओर दुर्गा को शिव की पत्नी बताया जाता है, तो क्या भगवान शिव ने अपनी बेटी से शादी कर लिया था? इस दौरान आरजेडी विधायक ने मनुवादियों पर भी हमला बोला. गौरतलब है कि राजद विधायक के द्वारा देवी दुर्गा को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे लेकर लोग काफी भड़के हुए है.
4+