BREAKING: बिहार बीजेपी को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, संजय सरावगी को सौंपी गई पार्टी की कमान


पटना (PATNA): भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने संजय सरावगी को बिहार भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.
संजय सरावगी दरभंगा विधानसभा क्षेत्र से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं और बिहार की राजनीति में एक मजबूत और अनुभवी नेता माने जाते हैं. इससे पहले वे नीतीश कुमार सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
इस बार सरकार के गठन के दौरान उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज थीं. अब पार्टी ने उन्हें संगठन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए बिहार भाजपा की कमान दी है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर पार्टी को और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. संजय सरावगी की नियुक्ति से बिहार भाजपा में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है.
4+