बिहटा(BIHTA): गुरुवार की देर शाम बिहटा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी सह जमीन करोबारी रविंद्र प्रसाद को घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जबतक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तबतक अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुट गई है. मौत की सूचना मिलने का परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि घटना के पीछे क्या कारण है अभी तक स्पष्ट नहीं पाया है.
पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र पासवान गुरुवार की शाम बाजार से अपने घर लौट रहा था. तभी घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने घेर कर ताबड़तोड़ गोली चला दी. एक गोली पीछे कमर में लगी और दूसरी गोली सर में लगी. घटना की सूचना पर आनन फानन में ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को उठाकर अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में हुई मौत हो गई. मौत की सूचना पर मृतक की पत्नी बेबी देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. मृतक कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर छूट कर आया था. हत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. थाना प्रभारी सनोवर खान ने बताया कि जमीन कारोबारी को गोली मारकर हत्या की सूचना प्राप्त हुई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है .साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापामारी किया जा रहा है.
4+