Crime News: दिनदहाड़े पटना के ज्वैलरी शॉप में लूटपाट, हथियार के बल पर 50 लाख के गहने ले उड़े लुटेरे, पढ़ें पूरा मामला

पटना(PATNA):पटना के दानापुर के सगुना खगौल रोड स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में आधे दर्जन से अधिक की संख्या में रहे हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है. सूचना मिलते ही एएसपी भानु प्रताप सिंह और सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आरएस मौके पर पहुंच छानबीन करने में जुट गए है. बताया जा रहा है कि 50 लाख से अधिक की ज्वेलरी पर अपराधियों ने हाथ साफ किया है.वहीं पुलिस मौके पर पहुंच ज्वेलरी शॉप के बाहर अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
हथियार के बदल पर 50 लाख के गहने ले उड़े लुटेरे
मिली जानकारी के अनुसार 12 बजे के करीब आधा दर्जन की संख्या में हथियार बंद अपराधी ज्वेलरी शॉप के अंदर प्रवेश किया. इसके बाद स्टोर के मैनेजर को हथियार के बल पर लेकर शॉप के अंदर रखे लगभग 50 लाख के ज्वेलरी और 26 हजार नगद पर हाथ साफ किया है.वहीं लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी खगौल रोड की तरफ फरार हो गए.लूटपाट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस मिले कुछ इनपुट के आधार पर खगौल की तरफ सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस, एएसपी भानु प्रताप सिंह दानापुर थानाध्यक्ष और पुलिस बल से साथ खगौल रोड की ओर छानबीन करने निकल गए. ज्वेलरी शॉप के बाहर नारियल पानी बेचने वाला मोहम्मद तस्लीम आलम ने बताया कि लगभग 11.50 बजे पास के गुमटी से गुटखा खाने गए हुए थे. गुटखा खाकर जैसे ही मैं अपने दुकान के पास पहुंचा को ज्वेलरी शॉप के अंदर के भईया ने हाथ हिलाकर बुलाया.इसी बीच एक बाइक पर नकाबपोश तीन अपराधी खगौल रोड में भागे.
4+