बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खुला नौकरी का पिटारा, अगले 6 महीने में एक लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, पढ़ें श्रम मंत्री ने क्या कहा

पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महज़ कुछ महीने ही बाकी है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार भी महिलाओं के साथ अब बिहार के युवाओं को साधने की तैयारी में लग चुके हैं. तभी तो बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार के विभाग ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है.
अगले 6 महीने में एक लाख लोगों को मिलेगी नौकरी
बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष सिंह ने इस पर बड़ा बयान दिया है, और कहा है कि 2025 में चुनाव के पहले अभी तक 45 हजार बच्चो को पिछले 6 महीना में रोजगार और नौकरी दी गई है.अगले 6 महीने में करीब 1 लाख को रोजगार और नौकरी दी जाएगी.वहीं सरकार की योजनाओं का लाभ श्रमिकों को देश में मिले, इसलिए वन नेशन वन कार्ड जरूरी है.केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया जाएगा. आनेवाले समय में एक पैन इंडिया पोर्टल बनाया जाएगा, जिससे सभी को लाभ मिले.
पढ़ें श्रम मंत्री ने क्या कहा
श्रम मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि वन नेशन वन लेबर कार्ड बनाया जाये.बिहार के श्रमिकों का दूसरे राज्य में हकमारी ना हो इसके लिए वन नेशन वन लेबर कार्ड बनना जरुरी है.बिहार में श्रमिकों के लिए जन्म से मृत्यु तक 16 योजनाएं चलाई जा रही हैं.जिसका लाभ सभी लोगों को मिल रहा है.
4+