कटिहार (KATIHAR) : बिहार के कटिहाल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कोढ़ा थाना के पुलिस अंचल में कार्यरत महिला सिपाही ने फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार कोढ़ा थाना पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया. एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. बताया जा रहा कि मृतक सिपाही महिला मुज्जरफरपुर के सकरा थाना इलाके की रहने वाली थी.
महिला सिपाही अनिता कुमारी अविवाहित थी और कुछ दिनों पूर्व ही घर से वापस आकर ड्यूटी ज्वाइन की थी. फोरेंसिक की टीम और तमाम बिंदुओं पर फिलहाल जांच चल रही है. मृत महिला सिपाही अनिता कुमारी 2018 बैच की सिपाही थी और 2023 से कोढ़ा थाना के अंचल निरक्षक के यहां कंप्यूटर टाइपिस्ट का कार्य करती थी. फिलहाल उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट-ऋषिनाथ
4+