अररिया: बिहार के अररिया में मंगलवार रात एक घर में गैस सिलिंडर में आग लग गई. इसके बाद सिलिंडर ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन की नाजुक स्थिति देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया. रेफर किए गए लोगों में दो महिलाएं और एक युवक शामिल हैं. फारबिसगंज के सुल्तान पोखर वार्ड नंबर 2 में ये घटना घटी है.
यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात रामानंद पासवान के घर में सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. इसी बीच सिलिंडर में आग लग गई. जिसके बाद सिलेंडर को घर के अंदर से बाहर लाया गया और उसे बुझाने की कोशिश की गई. इसी प्रयास के दौरान अचानक सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया, जिससे वहां मौजूद लोग धमाके की चपेट में आ गए. घायलों में रामानंद पासवान, रेणु देवी, विजय पासवान, छोटू पासवान, छोटू बैठा, विशाल कुमार, रेशमी देवी, अंजली देवी, बबिता देवी और कविता देवी शामिल हैं. सभी का अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के. एन. सिंह और उनकी टीम द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि तीन घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
4+