बिहार में प्रशासनिक गाड़ी में रील बनाने का बढ़ा क्रेज, फिर अररिया पुलिस केंद्र के मेजर के वाहन का गलत इस्तेमाल, वीडियो वायरल    

इन दिनों युवाओं के बीच सोशल मीडिया पर रील बनाने का जबरदस्त चस्का लगा है. रील बनाने में बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग तक पीछे नहीं हैं. जहां मौका मिलता है फटाफट रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. कोई बाइक पर हथियार लेकर रील बनाते नजर आ रहा है तो कोई पुलिस लिखी गाड़ी पर रील बनाना शुरू कर दे रहा है. ऐसा ही एक वीडियो बिहार के अररिया जिले से वायरल हुआ है.वीडियो अररिया जिला मुख्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो में दो युवक अररिया पुलिस लिखी गाड़ी में बैठकर रील बना रहे है. दोनों युवक अररिया पुलिस लिखी बोलेरो वाहन के ड्राइविंग सीट पर बैठकर उतरते है और बैकग्राउंड में एक भोजपुरी गीत बज रहा है. जो सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

बिहार में प्रशासनिक गाड़ी में रील बनाने का बढ़ा क्रेज, फिर अररिया पुलिस केंद्र के मेजर के वाहन का गलत इस्तेमाल, वीडियो वायरल