गोपालगंज (GOPALGANJ): गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यूपी- बिहार के बलथरी चेक पोस्ट से कार सवार तीन अंतरराष्ट्रीय गिरोह के साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 8 हजार 774 सिम कार्ड और 18 हजार 800 नेपाली करेंसी जप्त किया गया है. ये सभी नेपाल के काठमांडू से साइबर क्राइम ऑपरेटर करटे थे.
चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
मामले की जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चला रही थी. जांच के दौरान ही वेस्ट बंगाल नंबर की एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 8 हजार 774 विभिन्न मोबाइल कंपनियों के सिम कार्ड मिले. साथ ही 18,800 नेपाली करेंसी जप्त किए गए. जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार करते कार जप्त कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है. गिरफ्तार युवकों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कलिया चौक थाना क्षेत्र के सुजापुर निवासी बेलाल शेख के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद असमाउल शेख, ब्रोमोतोर निवासी रियाजुल शेख के पुत्र 34 वर्षीय मोहम्मद इकबाल हुसैन तथा मोसिमपुर निवासी बासेत का 39 वर्षीय पुत्र नूर आलम के रूप में किया गया है.
दिल्ली से नेपाल ले जाने की थी तैयारी
एसपी ने यह भी बताया कि तीनों आरोपी दिल्ली से सिम कार्ड खरीद कर नेपाल ले जाने की तैयारी में थे. कुछ सिमकार्ड एक्टिवेट है और कुछ नहीं है. पुलिस को मिले मोबाइल फोन में लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने में जुटी हुई है. वहीं भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. पुलिस साइबर अपराध से जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
4+