पटना(PATNA): देश में एक बार फिर से कोरोनावायरस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने शुरू कर दी है. इसका प्रभाव बिहार में भी देखा जा रहा है. कोरोना से निपटने के लिए पटना एम्स में एहतियातन तैयारी शुरू कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए पटना एम्स के निर्देशक जीके पाल ने बताया कि पटना एम्स में 30 बेड का एक वार्ड तैयार किया गया है. हालांकि अभी तक कोरोना के ज्यादा मामले प्रकाश में नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के मरीज बढ़ने पर एम्स में बेड की संख्या 300 तक की जा सकती है. कोविड-19 से निपटने के लिए एम्स कर्मियों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है.
मास्क लगाना जरूरी : एम्स निर्देशक जीके पाल
उन्होंने बताया कि कोविड का नया वैरीअंट ज्यादा प्रभावी नहीं है लेकिन सचेत रहने की जरूरत है. देश के कुछ राज्यों में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. बिहार में भी इस तरह के नियम लाने की जरूरत है. साथ ही ज्यादा जरूरी ना हो तो भीड़-भाड़ वाले जगहों से बचे और मास्क का अनिवार्य तौर पर स्माल करें.
सोमवार को बिहार में कोरोना के 38 नए संक्रमित मिले
आपको बता दें कि सोमवार को बिहार में कोरोना के 38 नए संक्रमित मिले. वहीं सोमवार को बिहार में 32,302 सैंपल की जांच की गई. जिसमें भागलपुर से छह, गया और मुंगेर से तीन-तीन और बांका और पूर्णिया से दो-दो मामले सामने आए । पूर्वी चंपारण, कैमूर, खगड़िया, नालंदा और रोहतास से एक-एक मामला सामने आया है.
4+