मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार के मोतिहारी में नाम पूछ कर ठेकदार राजीव कुमार के हत्या करने के मामले में मोतिहारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम रूपेश सिंह है जो इसी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
ठेकदार राजीव कुमार हत्याकांड में एक गिरफ़्तार
आपको बताये कि इसकी गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी एसपी के आदेश पर सदर के एसपी राज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और उसके बाद पुलिस ने रूपेश को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस कांड में संलिप्त अभी पांच लोग पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
गिरफ्तार रूपेश सिंह के ऊपर पहले से आपराधिक मुक़दमे दर्ज
वही जिस रूपेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसने राजीव कुमार ठेकेदार की हत्या में लाइजनर का काम किया था , इसी ने अपने एकाउंट से सूटर को पैसा ट्रांसफर किया था. जिसके बाद राजीव की हत्या कर दी गई. गिरफ्तार रूपेश सिंह के ऊपर पहले से भी आपराधिक मुक़दमे दर्ज है.
एसपी ने कहा हत्या के पीछे टेंडर का मामला
वही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि ठेकदार हत्या के पीछे टेंडर का मामला है. साथ ही पुलिस अन्य बिंदु पर भी जांच कर रही है. इसके अलावा इस मामले में चार नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज है. और कुछ अज्ञात भी है. सभी बिंदुओं पर पुलिस साक्ष्य जुटाकर आगे कि कार्रवाई में जुटी हुई है. ताकि अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके.
20 अगस्त को हुई थी ठेकेदार की हत्या
आपको बता दे कि 20 अगस्त को सुबह सुबह ही चकिया थाना क्षेत्र के पवार हॉउस चौक पर ठेकेदार राजीव कुमार को अपराधियों ने नाम पूछ कर गोली मार हत्या कर दी थी. जिसके बाद बीजेपी लगातार नीतीश सरकार को कटघड़े में खड़ा कर रही है.
4+