पटना(PATNA): बिहार में ठंड कहर बरपा रही है. ठंड की वजह से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. लोगों को हाड़ कपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना जिले के स्कूलों में 20 जनवरी तक पठन-पाठन बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. पटना के जिलाधिकारी ने यह आदेश दिया है. जारी आदेश के मुताबिक 20 जनवरी तक क्लास-8 तक के शैक्षणित कार्य बंद रहेंगे. आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.
इसके पहले 16 जनवरी तक आठवी तक के स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. 16 जनवरी से वर्ग -9 से ऊपर तक की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से 3.30 तक चलेंगी. मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा के लिए सावधानी के साथ विशेष कक्षा संचालन का आदेश दिया गया है.
4+