बगहा(BAGHA): बिहार में किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम या पर्व त्यौहार में अश्लीलता ना परोसा जाए ऐसा हो ही नहीं सकता है, आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से बार-बालाओं के डांस का वीडियो वायरल होता रहता है, जिसको देखकर मानवता शर्मसार होती है, लेकिन फिर भी बिहार में अश्लीलता का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है.वहीं एक बार फिर बिहार के बगहा जिले से होली मिलन समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात अश्लीलता का खेल चलता रहा, जहां रामनगर थाना के पास ही होली मिलन समारोह में जमकर अश्लीलता परोसा गया, वहीं हैरत की बात यह है कि बार-बालाओ और डांसरों ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए तुम्हारी डीजे बजाकर लोग नाचते दिखे, जहां पुलिस भी मौजूद रही लेकिन दर्शक बनी तमाशा देखती रही.
पुलिस की मौजूदगी में बार बालाओं ने लगाये ठुमके
आपको बताये कि एक दिन पहले ही शांति समिति की बैठक में रामनगर SDPO नंदजी प्रसाद ने डीजे नहीं बजाने और इस पर कार्रवाई का निर्देश देते हुए शांति के साथ होली का पर्व खुशी से मनाने की अपील की थी, बावजूद इसके जेडीयू नेताओं और कुछ गणमान्य लोगों की मौजूदगी में लोग मौज मस्ती करते नियम औऱ कानून की धज्जियां उड़ाते दिखे.जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.दरअसल रामनगर थाना के ठीक सामने स्थित श्री प्रेम जननी संस्कृत विद्यालय परिसर में होली मिलन सह संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसको लेकर प्रशासन से अनुमति भी ली गईं थी लेकिन डीजे के साथ नेपाल से बार बालाओं को बुलाकर डीजे की धुन पर फुहड़ता परोसी गई. डीजे की धुन पर गाना बजाकर नेपाल से आये कलाकारों ने जमकर ठुमके लगाए.
जमकर उड़ाई गई आचार संहिता की धज्जियां
वहीं सबसे हैरानी की बात ये है कि जिस वर्दी पर इस फुहड़ता को रोकने की जिम्मेदारी दी गई थी, वहीं पुलिस तमाशा देखती रही, इसका आनंद लेते रही. आपको बता दें कि आदर्श आचार संहिता के बीच बिहार में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित डीजे बजाकर इस कार्यक्रम में अश्लीलता परोसा गया. मौके पर रामनगर नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधि, जेडीयू नेताओं सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही.
4+