गया(GAYA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा जल आपूर्ति योजना का शुभारंभ करने को लेकर आज गया पहुंच रहे हैं. गया के अबगिला में गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सीताकुंड पहुंचेंगे. जहां पर पियाऊ का लोकार्पण करेंगे. फिर गया शहर के रामसागर मोहल्ला में गंगा जल आपूर्ति योजना को लेकर लोगों से बातचीत करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में गंगा जलापूर्ति योजना से संबंधित कई तरह की जानकारी लोगों को देंगे.
मुख्यमंत्री वोट के माध्यम से रबर डैम का लेंगें जायजा
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मेटल डिटेक्टर से लोगों की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड टीम भी लगातार सीताकुंड और अबगिला में सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है. सीताकुंड के पास एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. ऐसी जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री वोट के माध्यम से रबर डैम का जायजा लेंगें.
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री का आज विभिन्न जगह पर कार्यक्रम है. इसे लेकर जगह-जगह पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जिन लोगों को पास जारी किया गया है, वही कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे. कहीं भी किसी तरह की परेशानी नहीं है.
4+