जनता के बीच जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, जानिए नए साल में क्या है सीएम का प्लान
![जनता के बीच जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, जानिए नए साल में क्या है सीएम का प्लान](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/22196/SANJAY-JHAA.jpg)
बिहार(BIHAR): जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा का बड़ा बयान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर संजय ने कहा कि नए साल में सीएम की जनता के बीच यात्रा होगी. एक बार फिर वह जनता के बीच जाएंगे. इस जन संपर्क में की कई मुद्दे होंगे उन मुद्दों में समाज सुधार का भी मुद्दा होगा. संजय झा ने कोरोना संक्रमण पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री इस पूरे मामले पर पहले से ही काफी ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी से ही कोरोना को लेकर राज्य में हर दिन 50000 से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं जबकि अन्य राज्यों में टेस्ट नहीं हो रहे हैं राज सरकार पूरी तरह सतर्क है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं स्थिति सामान्य है. वहीं अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर संजय झा ने कहा कि मैं उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि देश हमारा यही है. कुछ कमी अगर है तो उसे पूरा किया जा सकता है लेकिन इस देश ने ही सब कुछ हमें दिया है इस तरह से संजय झा ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान से खुद को किनारा कर लिया है. संजय जायसवाल के इस बयान पर कि सभी लोगों को ब्लड टेस्ट कराना चाहिए इससे पता चलेगा कि कौन-कौन लोग शराब पीते हैं उन्होंने कहा कि इस तरह से ऊंची ध्यान पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन अगर हिम्मत है तो भारतीय जनता पार्टी के लोग खुलेआम बोले कि शराबबंदी कानून खत्म कर देना चाहिए उन्होंने कहा कि आज एक दैनिक अखबार ने जिस तरीके से शराबबंदी कानून को लेकर सर्वे किया है उसे भारतीय जनता पार्टी के लोगों को देखना चाहिए कि समाज में उसका कितना अच्छा इंपैक्ट पड़ा है. मानव अधिकार आयोग के जांच पर संजय झा ने कहा कि आप जरा गौर से उनके सवालों को सुने है वह पूछ रहे हैं कि पुलिस ने आपको तंग किया कि नहीं इस पर लोग जवाब दे रहे हैं कि पुलिस ने हमें तंग नहीं किया क्या यही परसेप्शन सवाल पूछने का और अगर यही है तो फिर भारतीय जनता पार्टी के शासित राज्य में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की टीम घटना के बाद क्यों नहीं जाती है.
4+