पटना (PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विभिन्न सरकारी कार्यालय जाकर औचक निरीक्षण हैं. पिछले तीन दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार सचिवालय का गहन औचक निरीक्षण कर रहे हैं. जहां उन्होंने सभी कर्मियों और अधिकारियों के अटेंडेंस की सूची देखी थी. इसी बीच आज सीएम नीतीश कुमार विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन का निरीक्षण करने पहुंच गए. बता दें कि मुख्यमंत्री के अचानक पहुंचने से विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन में काम करने वाले कर्मचारीयों मे खलबली मच गई.
तीन दिनों से मुख्यमंत्री कर रहे हैं औचक निरीक्षण
बता दें कि पिछले तीन दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कार्यालय समेत तमाम कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जा रहे हैं. मंत्री के चैंबर में जाकर वहां की स्थिति को देखते हैं. सुख सुविधा को समझते हैं. साफ सफाई भी देखते हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार अपने पार्टी के नेताओं के घर भी अचानक पहुंच रहे हैं. विजय चौधरी और अशोक चौधरी के घर भी अचानक से पहुंच कर उन्होंने अपने मंत्रियों को चौका दिया था. कुछ दिनों से मुख्यमंत्री अपने पार्टी की लगातार अहम बैठक कर रहे हैं. अपने पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों के साथ-साथ सभी जिलाध्यक्षों के साथ भी बैठक किया था. इसके अलावा नीतीश कुमार अपने पार्टी ऑफिस भी बिना किसी को जानकारी दिए पहुंच रहे हैं. फिलहाल नीतीश कुमार के ये कारनामा इन दिनों सभी को चौका रहा है औऱ सभी जगह इसी बात की चर्चा चल रही है.
4+