कैमूर(KAIMUR): कैमूर से बड़ी खबर है जहां बच्चा अपहरण होने के मामले को लेकर पुलिस और पब्लिक में हुआ बेजोड़ झड़प. पब्लिक ने किया पथराव तो पुलिस ने किया लाठी चार्ज. एक पुलिस जवान के घायल होने की सूचना पर पहुँचे एसपी डीएसपी सहित सभी थानों की पुलिस ने अपहृत बच्चे को बरामद किया. साथ ही आरोपी को भी किया गिरफ्तार और आगे की मामले की जांच में जुट गए हैं. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव की है.
क्या है पूरा मामला
वहीं कैमूर एसपी मोहन लाल शर्मा ने बताया कि अखलासपुर गांव से एक बच्चा गायब था जिसके बाद अखलासपुर के ग्रामीणों द्वारा अपहरण के संदेह के आधार पर उसी गांव के अभय प्रताप सिंह को बंदी बना लिया गया था. जिसको छुड़ाने गई पुलिस के साथ लोगों में झड़प हो गया और लोगों द्वारा पथराव किया जाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने भी लाठी चार्ज करके लोगों को वहाँ उपद्रव करने से रोका. जिसके बाद गायब बच्चा को आरोपी के घर से बरामद कर लिया गया है.
आरोपी पुलिस कस्टडी में
वहीं जब बच्चे से पूछताछ की गई तो बच्चा ने बताया गया कि उसने खेत से खाने के लिए थोड़ा सा धान ले लिया था जिसको लेकर अभय प्रताप सिंह ने उसे अपने घर में ले जाकर बंद कर दिया. पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है और इसके परिजनों को सूचना दे दी है कि वो आकर बच्चे को ले जाये. इस झड़प में पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया है जिसका इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल मामले को पुलिस के द्वारा शांत कराया जा चुका है अभी माहौल शांत है और आरोपी को पुलिस कस्टडी में रखकर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है.
4+