पटना (PATNA) : बिहार में चल रही सियासी घमासान के बीच एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान पटना पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने महागठबंधन पर कई सवाल खड़े किए. चिराग पासवान ने कहा कि एक तरफ तेजस्वी कहते हैं कि उन्हे मुख्यमंत्री नहीं बनना है वही दूसरी तरफ नीतीश कहते हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनना है. यदि ऐसा वाकई में है तो फिर महागठबंधन में दरारें क्यों?
बिजली की दरों में बढ़ोतरी पर चिराग का करारा प्रहार
राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि सरकार ने ही कहा था कि हम सस्ती बिजली बिहार वासियों को प्रदान करेंगे. ऐसे में उन्होंने मंहगाई को लेकर भी सवाल खड़े किए. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
राहुल गांधी पर बयान
पटना पहुंचे चिराग पासवान ने राहुल गांधी मोदी सरनेम प्रकरण को लेकर कहा कि कानून अपना काम कर रही है राहुल गांधी जी भी न्यायालय के समक्ष पेश हुए कानून अपना विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.
4+