पटना(PATNA): बिहार की राजनीति के बाद यदि कोई दुसरी चींज फेमस है, तो वहां की होली, उसमे भी नेताओं की होली की बात ही कुछ अलग ही है. आज होली के मौके पर जहां बिहार के तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने जमकर होली खेली, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने आज अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया, और जमकर गुलाल उड़ाया.
कार्यकर्ताओं के साथ खुब खेले होली
इस अवसर पर पार्टी के कई बड़े नेता के साथ-साथ पार्टी का कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने जमकर होली और अबीर खेली. चिराग पासवान ने कहा कि हम सभी गठबंधन धर्म के बड़े लोगों को शुभकामना देते हैं और उनका आशीर्वाद हमें चाहिए.
चार जून को एक बार फिर मनाया जाएगा होली
चिराग पासवान ने कहा कि आज जिस तरीके से होली हम मना रहे हैं, 4 जून को इसी तरीके के होली एक बार फिर मनायेंगे जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.चिराग पासवान ने भले ही कोई तीखा हमला विपक्ष पर नहीं किया, लेकिन दबे जुबान से ही कड़ा प्रहार कर दिया.
4+