नालंदा(NALANDA):जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारे के नेताओं की बैचेनी भी बढ़ती जा रही है. इस साल पीएम मोदी के खिलाफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लीड कर रहे है. ऐसे में नीतीश कुमार एनडीए के निशाने पर हैं. और इन दिनों ताबड़तोड़ अपने पार्टी के विधायकों और सासंदों से मुलाकात कर रहे हैं. जिस पर एनडीए के नेता चुटकी ले रहे हैं वहीं इस पर चिराग पासवान ने भी बयान दिया हैं.
नीतीश पर जमकर बरसे चिराग
चिराग ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा बिहार को बर्बादी के कगार पर ले जाने के पीछे सिर्फ और सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं. नीतीश कुमार को अब अपने पार्टी के ही भविष्य को लेकर डर लग रहा है, तभी तो 2 दिनों से लगातार अपने पार्टी के सांसद और विधायकों की परेड लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री को ये आभास हो गया है कि, उनकी पार्टी अब टूट के कगार पर है. जदयू के कई सांसद और विधायक दूसरे पार्टियों के संपर्क में हैं.
सासंदों और विधायकों से मुलाकात पर चिराग ने किया तंज
आपको बताये कि 2 जुलाई रविवार के दिन झमाझम बारिश के बीच लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान थरथरी प्रखंड के भहर उच्च विद्यालय में पहुंचे. जहां सीएम नीतीश कुमार पर चिराग हमलावर नजर आयें. आगे चिराग ने कहा कि जो लोग दूसरे की पार्टी को तोड़ने का काम करते हैं, उन्हें हमेशा इस बात का डर सताता है, कि कही उनके साथ भी ऐसा ना हो जाये.
4+