पटना(PATNA): पटना पुलिस ने रंगदारी मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे भारी मात्रा में हथियार,कारतूस और मोबाइल बरामद हुए हैं.गिरफ्तार आरोपियों में कुख्यात अपराधी मानिक सिंह का भी नाम सामने आया है, जो रंगदारी की मांग के लिए इन हथियारों का इस्तेमाल कर रहा था.नौबतपुर थाना कांड संख्या 817/24 के तहत पुलिस ने कुख्यात अपराधी मानिक सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
आपको बताये कि वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के दिशा-निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, फुलवारी शरीफ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने खुफिया जानकारी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अभियुक्तों को पकड़ा.पुलिस के मुताबिक इस मामले में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त कुन्दन कुमार, अमित कुमार, विवेक कुमार उर्फ आर्यन और राहुल राज को गिरफ्तार किया गया है.इनसे 4 देशी पिस्टल, एक रिवॉल्वर, 13 जिन्दा कारतूस और 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
पढ़ें पूछताछ में क्या खुलासा हुआ है
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इन शस्त्रों को मानिक सिंह ने रंगदारी की मांग के लिए दिया था.इसके अलावा, विवेक कुमार उर्फ आर्यन के निशानदेही पर पुलिस ने मनेर थाना क्षेत्र से एक देशी पिस्टल और रिवॉल्वर के साथ उसे गिरफ्तार किया, वहीं राहुल राज के पास से नौबतपुर इलाके में तीन देशी पिस्टल और नौ जिन्दा कारतूस बरामद हुए. सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
4+