मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात,विधानसभा की कार्यवाही को बेहतर और सुचारू बनाने को लेकर चर्चा


पटना(PATNA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम कुमार से उनके पहले कार्यदिवस पर मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएँ दी. मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष के साथ विधानसभा की कार्यवाही को बेहतर और सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की.
मुख्यमंत्री नेविधान परिषद सभापति से औपचारिक मुलाकात की
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान परिषद के सभापति से भी औपचारिक मुलाकात की और उनका स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान भी विधान परिषद की कार्यप्रणाली तथा सदन की मर्यादा और व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने पर विचार-विमर्श किया गया.
संसदीय परंपरा को और मजबूत बनाने की इच्छा जताई
मुख्यमंत्री ने दोनों सदनों के प्रमुखों के साथ संवाद के माध्यम से राज्य की संसदीय परंपरा को और मजबूत बनाने की इच्छा जताई उन्होंने कहा कि सदन का सुचारू संचालन लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अत्यंत आवश्यक है और सरकार इस दिशा में पूर्ण सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है.
4+