- Bihar
- Bihar News
भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार के सबसे बड़े घोटाले सृजन घोटाले में लगातार सीबीआई के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. सीबीआई की टीम ने सृजन घोटाला मामले में संलिप्त तिलकामांझी के रहने वाले अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अरुण कुमार पहले डीआरडीए में क्लर्क थे और रेवेन्यू विभाग का भी क्लर्क हुआ करते थे. सृजन घोटाले के बाद सीबीआई ने इन्हें भी आरोपी बनाया था और कोर्ट के द्वारा इनकी गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था. जिसके बाद लगातार सीबीआई की टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.आज इन्हें इनके आवाज से सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए सादर अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद रिपोर्ट आने पर सीबीआई की टीम उन्हें अपने साथ पटना ले गई.
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

