बिहार(BIHAR): बिहार के मुजफ्फरपुर में योग गुरु बाबा राम देव के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया. ये मुकदमा जदयू के नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैयर ने दर्ज कराया. रामदेव बाबा पर महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही कहा गया है की इस बयान से महिलायें आहत है. एक धर्म गुरु योग गुरु के इस आपत्तिजनक बयान से समाज में महिलाओं के प्रति गलत सोच को बढ़ावा मिलेगा. बाबा रामदेव इस मामले में कोर्ट आकार सफाई दें और माफी मांगे. बता दें स्वामी रामदेव के खिलाफ धारा 354ए, 354 डी,120 बी,420, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही केस की अगली सुनवाई 7 दिसंबर 2022 को मुकर्रर की गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
पुणे के योग शिविर में महिलाओं पर विवादित बयान देने के मामले में मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता ने बाबा राम देव पर परिवाद दर्ज कराया है. दर्ज मुकदमे में एम राजू नैयर ने आरोप लगाया कि पुणे के योग शिविर में बाबा रामदेव के द्वारा कहा गया महिलाएं साड़ी और सलवार में भी अच्छी लगती है और मेरी तरह कुछ न पहनें तो भी अच्छी लगती है. महिलाओं के प्रति ऐसी अभद्र टिप्पणी करके भारतीय संस्कृति और भारतीय महिलाओं का अपमान है. इसी से आहत होकर मुकदमा दर्ज कराया गया.
4+