पटना (PATNA) : पटना में आज देशरत्न आवास से कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. पर्यटन विभाग के मंत्री सह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसे हरी झंडी दिखाई है. इस कार रैली का मकसद यही है कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. जिसके लिए लगातार सरकार द्वारा कोई न कोई कार्यक्रम कराया जा रहा है.
राजगीर से पुतला भवानी तक जाएगी रैली
यह कार रैली बोधगया नालंदा के राजगीर होते हुए रोहतास के पुतला भवानी तक जाएगी. इस कार रैली में 15 एसयूवी, कार में कैप्टन सहित कुल 30 व्यक्ति सवार शामिल है, इसके अतिरिक्त कुल 30 बाइक सवार भी इस रैली में शामिल हुए है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में विसीबिल्टी काफी है सब लोग प्रयास कर रहे है ताकि टूरिज्म के छेत्र में विकास हो,बिहार का अपना खुद का इतिहास रहा है ऐसी जगहें है जो देखने लायक है और इसके लिए हम सब की कोशिश है कि दुनिया में सामने रखे और विजिबल बनाए
तेजस्वी का महिला आरक्षण पर बयान
वही लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई को लेकर तेजस्वी ने कहा ये कोई नई बात है क्या,ये सब तो पुरानी बात है होते ही रहेगा ,ये न पहला है और न अंतिम. इसके साथ ही वही महिला आरक्षण बिल को लेकर तेजस्वी ने कहा ये कानून लागू कब होगा इसका जवाब किसी के पास है क्या,जो कानून लागू ही नही होगा उसका मतलब क्या है ,हम तो चाहते है की 33 नही 50 परसेंट कर दीजिए. कम से कम ओबीसी महिला,अल्पसंख्यक महिलाए है ,जो अतिपिछड़ा महिलाए है उनका भी पार्टिसिपेशन होना चाहिए
अतिपिछड़ा समाज है इसमें आरक्षण क्यों नही: तेजस्वी
लालू जी ने भगवतिया देवी जो पत्थर तोड़ती है उनको राज्यसभा बनाते है, मुन्नी रजक जो धोभी समाज से आती है उनको एमएलसी बनाते है ,हम तो चाहते है की हर समाज का रिप्रेजेंटेशन हो,ओबीसी और अतिपिछड़ा समाज है इसमें आरक्षण क्यों नही दिया गया. ओबीसी समाज लड़ाकू समाज है अगर अधिकार नही दीजिएगा तो इट से ईट बजा देगा और अपना अधिकार लेगा.
4+