बक्सर(BUXER):आज भगवान श्रीराम के अभ्युदय यात्रा बक्सर के विश्वामित्र मुनि आश्रम पहुंची.वहीं यात्रा के प्रभु श्रीराम की शिक्षा स्थली पहुंचने पर उत्सवी माहौल प्रारंभ हो गया.आज प्रभु श्री राम के द्वारा बक्सर के उत्तरायणी गंगा तट पर स्थित स्थापित रामेश्वर मन्दिर में स्थापित शिवलिंग की पूजा अर्चना के बाद मां गंगा के तट से मिट्टी और पवित्र जल कलश के साथ पंचकोशी परिक्रमा की शुरुआत की गई. सन्त महात्मन और बीजेपी के सैकड़ों नेता कार्यक्रम में शामिल हुए है.
यात्रा जहां पहुंचेगी वहां की मिट्टी और जल को एकत्रित करेगी
वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मार्गदर्शन में भगवान श्रीराम अभ्युदय यात्रा का शुभारंभ रामरेखा घाट से गुरुवार को हुआ. यह यात्रा दो दिनों तक भगवान श्रीराम बक्सर के जिन स्थानों पर गए हैं वहां-वहां पहुंचेगी और वहां की मिट्टी और जल को एकत्रित करेगी.महर्षि विश्वामित्र की धरती सिद्धाश्रम बक्सर में भगवान श्री राम और उनके छोटे भाई लक्ष्मण को शिक्षा दीक्षा मिली थी.
आपको बताये कि यह पावन धरती श्री राम की प्रथम कर्मभूमि रही है
आपको बताये कि यह पावन धरती उनकी प्रथम कर्मभूमि रही है. ऐसे में अयोध्या में रामलला के विराजमान होने से बक्सरवासियों में खुशी का माहौल है. लोगों ने भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की.वहीं आज 12 जनवरी को किला मैदान में प्रसिद्ध लोक गायिका स्वाति मिश्रा का भजन संध्या आयोजित किया गया है. 13 जनवरी को यात्रा अयोध्या पहुंचेगी.
4+