पटना (PATNA): राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पटना से मुजफ्फरपुर के रास्ते मोतिहारी जाने वाली ओम साईराम ट्रेवल्स की बस जीरो माइल महात्मा गांधी सेतु पर पलटी गयी. जिसमें 2 लोगों के घायल होने की सूचना है.
खलासी और ड्राइवर घायल
मिली जानकारी के अनुसार पटना सिटी क्षेत्र के जीरो माइल के सोनाली पंप के पास पटना से मुजफ्फरपुर जा रही एक बस से ओम साइराम पलट गई. जिसके पलटने से खलासी और गाड़ी के ड्राइवर घायल है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत की बात हैं कि बड़ी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. यात्रियों ने बताया कि बस के आगे का चक्का टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ है. ज्यादा पैसेंजर रहने पर बड़ा हादसा हो सकता था और जान-माल का नुकसान भी हो सकता था. वहीं हादसे की सूचना पर स्थानीय थाने और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और छानबीन कर रही है. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि सभी को सुरक्षित पहुंच दिया गया है दो घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है.
4+