रांची(RANCHI): जिले के प्रसिद्ध हुंडरू फॉल घूमने आए बिहार के स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दरअसल, बच्चों से भरी बस सिकिदिरी मार्ग के डॉक्टर मोड में पलट गई. इस हादसे में लगभग 20 बच्चे घायल हुए हैं, जिसमें 4 से 5 बच्चों को गंभीर चोटें आई है. मिली जानकारी के अनुसार बस में 60 से ज्यादा बच्चे सवार थे. वहीं, 5 से 6 टीचर भी बस में मौजूद थे. बता दें कि सभी बच्चे क्रिसमस के दिन हुंडरू फॉल घूमने आ रहे थे.
घायल बच्चों को किया गया रिम्स रेफर
दरअसल, बस सिकिदिरी के पास पलटी है. बस के पलटने के बाद घायल बच्चों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं, बाकी बच्चों का सिकिदिरी थाना परिसर में ही स्थानीय डॉक्टर और कम्पाउंडर की मदद से प्राथमिक उपचार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल स्कूली बच्चे खतरे से बाहर है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+