दुमका(DUMKA): दुमका नगर थाना क्षेत्र के न्यू मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की घटना कब घटी यह तो पता नहीं लेकिन कल शनिवार देर रात जब गृहस्वामी शैलेंद्र कुमार अपने घर पहुंचे तो घर के प्रवेश द्वार पर लगे ताला को टूटा हुआ पाया. अंदर प्रवेश करने पर स्थिति और भी भयावह थी. सभी सामान बिखरे पड़े थे. चोर दो गोदरेज के लॉक तोड़कर नकद तथा सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. इस बाबत आज गृहस्वामी शैलेंद्र कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के अनुसंधान में जुट गई है.
लगातार चोरी की बढ़ रही घटनाएं
हम आपको बता दें कि दुमका जिला में गृह चोरी की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. आए दिन किसी न किसी मोहल्ले से इस तरह की खबरें आती है. गृह स्वामी शैलेंद्र कुमार की बात करें तो गत वर्ष 31 दिसंबर 2021 की रात चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. 1 वर्ष के भीतर उनके घर में यह चोरी की दूसरी घटना है. शैलेंद्र कुमार पोस्टल डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं जिनकी नियुक्ति बोकारो जिला में जबकि उनकी पत्नी दुमका के जैक कार्यालय में पदस्थापित है. 2 दिन पूर्व पत्नी अपने बच्चों से मिलने देवघर चली गई थी. घर में ताला बंद रखने का फायदा चोरों ने उठाया. आखिर कब गृह चोरी की घटना पर अंकुश लगेगा यह सबसे अहम सवाल है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+