वर्दी की बेरहमी! एएसआई ने ट्रक चालक की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने की यह कार्रवाई

बिहार (BIHAR):बिहार पुलिस लोगों से लगातार मित्रता की भाव रखने की बातें कहती है.लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है. आपको बताए कैमूर जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित चेक पोस्ट के पास एनएच 19 पर डायल 112 की पुलिस एक व्यक्ति को बाल पकड़ कर बेरहमी से डंडे से पिटाई करते नजर आ रहा है.वही पिटाई करने के बाद व्यक्ति को जीप में डालकर डंडे से धकेल रही है. और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.आपको बता दे वायरल वीडियो देख कर कहा जा रहा है ,की वह व्यक्ति ट्रक का चालक है.जहां पुलिस व्यक्ति के साथ जबरदस्ती करते नजर आ रहा है,वही पुलिस को पैसे नहीं देने पर उसके साथ मार पीट किया जा रहा है.
वीडियो वायरल होने से कैमूर की एसपी एक्शन मोड में
वही वायरल वीडियो कब का है ,यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन वीडियो वायरल होते ही कैमूर एसपी पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पिटाई करने वाले मोहनिया थाना के एएसआई प्रभात कुमार को सस्पेंड कर दिया है. और उस दौरान वहां मौजूद दो होमगार्ड को कर्तव्य से वंचित करने के लिए डीएम को आवेदन पुलिस लिख रही है .
एएसआई प्रभात कुमार सस्पेंड, दो होमगार्ड के जवान को भी सस्पेंड करने की मांग
जानकारी देते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि आज सुबह ही एक वीडियो वायरल हुआ और वायरल वीडियो में पुलिस का एक व्यक्ति को पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है .अब ये वीडियो देखने के बाद जो पुलिस के छवि के प्रति बिल्कुल गलत है. जिसको देखते हुए तत्काल एएसआई प्रभात कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है .वही पिटाई करने वाले उनके साथ मौजूद रहे दो होमगार्ड के जवान को भी कर्तव्य से वंचित करने के लिए डीएम को पत्र लिखा जा रहा है. पूरे मामले की जांच एसडीपीओ मोहनिया से कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट में जैसा आएगा उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई कर जानकारी दी जाएगी .
4+