Bihar Politisc:वक्फ बिल पर छिड़े सियासी घमासान के बीच अचानक जदयू कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार, पढ़ें बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से क्या हुई बात

पटना(PATNA):वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. वहीं बिहार जदयु के एमएलसी गुलाम गौस ने भी केंद्र सरकार से ये बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं वहीं बीते कल गुलाम गौस लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी जिसको लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं भी हुई. वही इन सब के बीच आज नीतीश कुमार अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे गये.जहां 15 मिनट तक वहां पर रुके और बंद कमरे में कार्यकर्ताओ से बातचीत की लेकिन मीडिया से कुछ भी कहने से बचते नजर आये.
पढ़ें बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से क्या हुई बात
मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी मौजूद रहे. अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री को देखने पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंच गए, और गर्म जोशी के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वक्फ बिल को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल को डालते हुए कहा कि सब ठीक है.इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जदयू के महिलाओं कार्यकर्ताओं ने फोटो खिंचवाने की आग्रह किया तो मुख्यमंत्री ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाया इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर गाना भी गाया.जिसको सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर गदगद दिखे.
4+