पटना(PATNA): बिहार में जमीन सर्वे का काम तेजी से चल रहा है. सर्वे में गड़बड़ी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है.आम लोग काफी परेशान है. लोगो से जमीन सर्वे के नाम पर घूस मांगा जा रहा हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि सांसद सुधाकर सिंह कह रहे हैं. राजद नेता सुधाकर सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है. सुधाकर सिंह ने बताया कि वीडियो रोहतास जिले के दिनारा स्थित ब्लॉक चकबंदी ऑफिस का है.जहां प्रधान लिपिक नागेश्वर नाथ सिंह जमीन सर्वे में नाम पर लोगों से घुस ले रहे हैं. इतना ही नहीं जितना पैसा मांगा उतना नहीं दिया तो पैसा वापस कर दिया जा रहा है और काम भी नहीं हो रहा है.
सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप
सांसद सुधाकर सिंह ने इस मामले को लेकर बातचीत में नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा मैने कृषि मंत्री रहते हुए भी कहा था. बिहार में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर हैं. उस दिन भी मैंने कहा था कि बिहार में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्ट हैं. सर्वे अभी हो रहा है. ये सर्वे और चकबंदी किसानों के हित में है, लेकिन इसके नाम पर बिहार में अराजकता पैदा किया गया. सरकार के द्वारा अंचल कार्यालय और चकबंदी कार्यालय और सर्वे कार्यालय तीनों मिले हुए हैं और दोनों हाथों से लूट रहे हैं, बकायदा रेट चार्ट है, किस काम का कितना पैसा लगेगा. अगर गरीब आदमी कम पैसा देता है तो उसे लौटा दिया जाता है.
वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई-सुधाकर सिंह
सुधाकर सिंह ने कहा कि इस मामले का वीडियो मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई, क्योंकि नीचे से लेकर ऊपर मुख्यमंत्री तक इसमें मिले हुए है.नीतीश कुमार का तो दिमाग काम ही नहीं कर रहा है, बिहार में क्या हो रहा है वो क्या समझते होंगे.आज के तारीख के नीतीश कुमार कटपुतली है.
इस पर रोक तभी लगेगा जब नीतीश कुमार की मंशा होगी-सांसद सुधाकर सिंह
वहीं घूस लेने का अरोप लगाते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि सर्वे अच्छा बात है होना चाहिए, लेकिन घूस लिया जा रहा है और इस पर रोक तभी लगेगा जब नीतीश कुमार की मंशा होगी. जब वही इसमें शामिल है तो कैसे रोक लगेगा, इन सब के पीछे मुख्यमंत्री शामिल है. उनके सहमति के बिना एक भी पत्ता नही हिलता है.
4+