Bihar News: तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े घुसे बेखौफ अपराधी, लूटे दो करोड़ के गहने, व्यापारियों में दहशत

आरा(ARA):बिहार के भोजपुर में पुलिस को बड़ी चुनौती देते हुए खुलेआम दिन दहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क के शोरूम से लाखों के गहने और नकदी लूट लिया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक की है. जहां भीड़भाड़ वाले इलाके में 6 से 7 की संख्या में हथियार बदमाशों ने तनिष्क शोरूम में लाखों के गहने और नगदी की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान लूटपाट करते हुए यह बदमाश करीब आधे घंटे शोरूम के अंदर रहे और बाहर किसी को भनक नहीं लगी. इन हथियार बंद बदमाशों ने तनिष्क शोरूम में कार्यरत गनमैन गार्ड का गन भी लूट लिया.सभी लुटेरे पैदल ही आए थे और पैदल ही भाग गए.
लूटे से व्यपारियों में दहशत
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना सहित भारी संख्या में पुलिस बल तनिष्क शोरूम में पहुंची ,मगर तब तक लूट की घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश भाग निकले थे. इस लूट के घटना के बाद भोजपुर पुलिस पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा होता है कि महज कुछ ही दूर पर पुलिस की एक टुकड़ी की तैनाती रहती है और वहीं दूसरी ओर 100 गज की दूरी पर इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है.घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है.पुलिस अधीक्षक भोजपुर मिस्टर राज ने कहा है कि लुटेरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है और जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. वहीं उन्होंने इस लूट की घटना को एक बड़ी चूक बताया है. और इस पर कार्रवाई की बात कही है.लूट के आंकड़ों के बारे में बताया जा रहा है कि लगभग दो करोड़ के आस पार के गहनों की लूट हुई है.
4+