पटना(PATNA): बीपीएससी TRE-3 परीक्षा के पेपर लीक मामले में बीपीएससी को दिया गया 24 घंटे का अल्टीमेटम आज पूरा हो गया है,लेकिन इसके बाद भी आयोग की ओर से अब तक दोनों शिफ्ट की परीक्षा को रद्द नहीं किया गया है.वहीं परीक्षा रद्द नहीं करने के विरोध में वही आप छात्र नेता दिलीप कुमार ने 21 मार्च को आंदोलन करने की घोषणा की है, और कहा है कि सबी लोग मिलकर 21 मार्च को 11 बजे बीपीएससी ऑफिस के बाहर आंदोलन करेंगे, क्योंकि बीपीएससी की ओर से मनमानी की जा रही है, और अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफ की जा रही है.
छात्र नेता दिलीप कुमार करेंगे 21 मार्च को आंदोलन
मामले में दिलीप कुमार ने कहा कि पेपर लीक की सूचना यदि आयोग को 5 दिन के बाद भी मिलती है तो आयोग का फर्ज है कि वो परीक्षा रद्द करें. वहीं परीक्षा को रद्द नहीं करके बिहार लोक सेवा आयोग ने अब आर्थिक अपराध इकाई को सीधी चुनौती दी है. BPSC को अब डर सताने लगा है कि यदि पेपर लीक मामले में जांच शुरु हुई, तो BPSC कार्यालय के कई अधिकारियों की मुसीबतें बढ़ सकती है.
पेपर लीक मामले में बीपीएससी और ईओयू आमने सामने
आपको बताये कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में BPSC और EOU आमने-सामने है.बिहार लोक सेवा आयोग ने आर्थिक अपराध इकाई से कथित पेपर लीक के ठोस सबूत की मांगा है. आज आयोग ने EOU को रिमाइंडर भी भेजा है.आयोग की ओर से रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लिखा था कि 15 मार्च को BPSC की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) के प्रश्न पत्र के कथित रूप से लीक होने का आरोप लगाया गया है. 16 मार्च को आर्थिक अपराध इकाई और साइबर अपराध प्रभाग ने एक जांच रिपोर्ट सौंपी थी.इसमें कहा था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है. EOU की ओर से उपलब्ध कराए गए रिपोर्ट पर आयोग की ओर से समीक्षा की गई.
4+