पटना के हनुमान मंदिर पहुंचे बीजेपी ने नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पूजा-अर्चना कर कही ये बात


पटना(PATNA):भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने सोमवार को पटना में पूजा-अर्चना के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान किया. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने आगामी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि इन दोनों राज्यों में भी पार्टी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहेगा.इससे पहले आज सोमवार को नितिन नवीन पटना स्थित नवीन सिन्हा स्मृति पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता नवीन किशोर सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने महावीर मंदिर में दर्शन-पूजन किया.
पूजा-अर्चना कर कही ये बात
मीडिया से बातचीत में नितिन नवीन ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा,पार्टी ने मुझे जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा संगठन को और मजबूत करना मेरी प्राथमिकता होगी.
भाजपा आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार
भाजपा आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में पार्टी का प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा.पूजा-अर्चना और श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद नितिन नवीन दिल्ली के लिए रवाना हो गए.जहां भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.इसके बाद उनकी मुलाकात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी होगी, जिसमें संगठनात्मक रणनीति और आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी.
4+