OMG! ऐसा क्या हुआ कि तीन बेटियों के साथ पिता ने कर ली आत्महत्या, पढ़ें चौकाने वाली वजह


मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):बिहार के मुजफ्फरपुर जिला से आज एक दिल दहला देने वाली घाटना सामने आए है जहां नवलपुर मिश्रौलिया गांव में एक पिता ने अपने तीन बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.दरअसल सुबह चार बजे मृतक के दोनो बेटे तेज आवाज में रोने लगे. ग्रामीणों ने बच्चों के रोने की आवाज सुनकर उनके घर मे प्रवेश किया जहां ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली.
पेशे से मजदूर था बच्चियो का बाप
मृतक की पहचान नवलपुर मिश्रौलिया निवासी अमरनाथ राम के रूप में हुई है जो पेशे से मजदूर थे साथ मे उनकी तीन बेटियां अनुराधा , शिवानी और राधिका के रूप में हुई है. मृत बच्चियों की उम्र 8 से 14 साल तक है.
एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया
घटना की सूचना मिलने पर सकरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है.मृतकों के पैर जमीन से सटे हुए हैं जिस कारण पूरे घटना में आत्महत्या की असंका पर संदेह खड़ा होता है.साढ़े चार बजे उठे है तो देखे है कि बच्चा सब रो रहा था तो देखे कि अमरनाथ तीन बेटी के साथ फांसी लगा लिया है.दो बेटा को भी लगा रहा था वो सब भाग गया जिससे जान बच गया.
चार लोगो की मौत
स्थानिय जनप्रतिनिधि ने बताया कि यहां पर अमरनाथ राम ने तीन लड़कियां के साथ आत्महत्या कर लिया है.जिसमे चार लोगो की मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि बीते जनवरी में उसकी वाइफ की मृत्यु हो गई.बच्चियो का पिता कमाता नहीं था इधर उधर घूमता था.
4+