- Bihar
- Bihar News
पटना (PATNA) : उत्तरकाशी टनल से सफलता पूर्वक सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. एक तरफ जहां इस रेस्क्यू की खुशी है वही दूसरे तरफ अब इस मामले पर सियासत तेज हो गई है. जेडीयू नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर इसका श्रेय लेने को लेकर जमकर हमला बोला है. श्रवण कुमार ने कहा जीत गए तो क्रेडिट ले रहे हैं और हार जाते तो दूसरे पर डाल देते.
बीजेपी की रणनीति कुछ ऐसी- श्रवण कुमार
श्रवण कुमार ने आगे कहा कि कोई दुर्घटना हो जाती तो दूसरे पर और सब अच्छा हो गया तो सब उनका. ये बीजेपी की रणनीति है, फ़ाईनल मैच में हार गए तो कुछ नहीं कहा. श्रवण कुमार ने कहा भाजपा के नेताओं को प्रधानमंत्री को रोकना चाहिये अगर देश में कोई शुभ काम हो तो उनको नहीं जाने देना चाहिये.
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

