गोपालगंज: सिपाही के साथ पिस्टलवाली लड़की का तस्वीर वायरल, एसपी ने लिया एक्शन

गोपालगंज (GOPALGANJ) : गोपालगंज में सोशल मीडिया पर एक सिपाही के साथ पिस्टलवाली लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में लड़की काले रंग की पिस्टल लेकर सेल्फी ली है. लड़की के साथ में एक सिपाही भी नजर आ रहा है, जिसकी पहचान नगर थाने में सीआइटी टीम में तैनात अनिल यादव के रूप में की गयी है. वहीं, सिपाही के साथ पिस्टल के साथ वायरल गर्ल्स की पहचान सदर अस्पताल के डायलिसिस में काम करनेवाली निरुपमा यादव के रूप में की गयी है. सभी तस्वीर दुर्गापूजा मेला की बतायी जा रही है.
मामले की जांच शुरू
वहीं, सिपाही के साथ सेल्फी लेनेवाली लड़की के साथ में पिस्टल की तस्वीर वायरल होने पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच के निर्देश दिए हैं. एसपी ने इस पूरे मामले में सिपाही अनिल यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए नगर इंस्पेक्टर से जांच कर रिपोर्ट मांगा है. वायरल तस्वीर के आधार पर नगर इंस्पेक्टर ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ वायरल हो रही सिपाही और उसके साथ लड़की की तस्वीर चर्चा का विषय बना हुआ है.
सरकारी हथियार के साथ कई रील वायरल
गोपालगंज में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाने या तस्वीर वायरल होने का ये पहला मामला नहीं है. इसके पहले बरौली थाने के दारोगा और उनकी दारोगा पत्नी सुधा कुमारी दोनों का सरकारी हथियार के साथ कई वीडियो रील वायरल हुआ. मामले में पुलिस के वरीय अधिकारियों की ओर से अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से ज्यादा रील बनाने में ध्यान दे रहें हैं. पुलिस के वरीय अधिकारी भी इसपर कार्रवाई नहीं कर रहें हैं.
4+