पटना(PATNA): बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में आज भी जमकर हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और विधानसभा अध्यक्ष के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. विधानसभा अध्यक्ष ने विजय सिन्हा से कहा कि सभी अपने स्थान पर बैठ जाएं इसके बाद ही बात सुनी जाएगी. इसके बाद विजय सिन्हा के साथ BJP के सभी सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए और बाहर निकालकर धरने पर बैठ गए. सदन के बाहर ताली बजाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बीजेपी के सदस्यों का कहना है कि उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है. इसलिए उन्होंने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया है.
नेता प्रतिपक्ष ने बोला हमला
बीजेपी के सदस्य नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर सभी सदस्य विधानसभा पोर्टिको में बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत नरसंहार है. सरकार पूरी तरह इसमें दोषी है. सरकार सत्ता में मौजूद रहने के लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब के विषय पर हमें सदन में चुप कराया जा रहा है. सरकार इस मामले में संवेदनशील नहीं है. जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है उनको सरकार मुआवजा दें. महागठबंधन शराब बेचने वाले और पीने वाले को चुनाव में उम्मीदवार बना रही है. नीतीश सरकार नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें. विजय सिन्हा ने कहा इतने लोगों की मौत के बाद उन्हें सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं है.
4+