Patna-संविधान दिवस पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने बचे हुए ढाई साल के कार्यकाल में पांच लाख सरकारी नौकरियां देने का दावा किया है, इस अवसर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने भाजपा को समता समानता और सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है, उन्होंने कहा है कि बाबा साहेब भीमराम अम्बेडकर ने संविधान में समता, समानता और भाईचारे के सिन्द्धात को तरजीह दी है, सामाजिक न्याय को शासन का ध्येय बताया है, और यही कारण है कि भाजपा की आंखों में यह संविधान खटकता रहता है, उसकी कोशिश किसी भी तरीके से इस संविधान को खत्म करने की है.
पीएम मोदी की नौकरियां बनावटी, दिखावटी और मिलावटी
पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि एक तरफ बिहार की सरकार है जो हर विभाग में नियुक्तियां निकाल रही है, लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान कर रही है, दूसरी तरफ पीएम मोदी 50 हजार युवाओं को दिखवाटी, बनावटी और मिलावटी नियक्तियां बांट रहे हैं. जबकि इतनी नियुक्तियों के बाद भी हम स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर से 60 हजार नियुक्तियां निकालने जा रहे हैं. इसी रफ्तार से हम पांच वर्षों के अंदर अंदर पांच लाख नौकरियां देने का अपना वादा पूरा करेंगे. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के द्वारा पारित आरक्षण विस्तार विधेयक को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा यह दावा तो करती है कि वह जातीय जनगणना और आरक्षण विस्तार विधेयक का पक्षधर है, लेकिन जब उसके सामने इस आरक्षण विस्तार को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने की मांग की जाती है तो उसे सांप सूंघता नजर आने लगता है, भाजपा की इस चाल को दलित पिछड़े भली भांति समझ रहे हैं.
4+