पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना इन दिनों राजनीतिक अखाड़ा बनकर रह गया है. कभी शिक्षकों को प्रदर्शन और घेराव से रोकने के लिए पुलिस लाठियां बरसा रही है, तो कभी बीजेपी नेताओं की पीटाई हो रही है. गुरुवार को पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकाला गया था. जिसको रोकने की कोशिश में पुलिस ने डाक बंगला चौराहा के पास बीजेपी विधायक और सांसदों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार बिहार सरकार पर हमलावर है. तो वहीं सरकार की ओर से भी जवाब मिल रहा है.
पटना बना राजनीतिक अखाड़ा
आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने बीजेपी के लगाए गये आरोपों पर पलटवार किया हैं. भाई बिरेंद्र ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही थी, बीजेपी के जो विधायक और सांसद के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस को एक्शन लेना पड़ा. जिसकी वजह से पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. वहीं आरजेडी विधायक ने सरकार से मांग की कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर 302 का मुकदमा दर्ज की जाए.
4+